पहलवान योगेश्वर दत्त ने विनेश फौगाट पर कसा तंज, कहा- सम्मान राशि मुंह पर मारने की बात करने वाले अब...

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 12:42 PM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : सरकार द्वारा कांग्रेस विधायक और पूर्व रैसलर विनेश फोगाट को सम्मान राशि देने के मुद्दे को स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने हवा दे दी है। इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए ओलिम्पियन योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा कि समय बहुत बलवान होता है। अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं।
 


बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र दौरान विनेश फोगाट ने अपने गांव में बने स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर आवाज उठाई थी। इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल किया था कि मुख्यमंत्री ने मुझे सम्मानित करने की घोषणा की थी लेकिन अब तक यह सम्मान नहीं मिला। जब वह पैरिस गई और फाइनल तक पहुंची तो जो भी हुआ, उसे उसने ईश्वर की मर्जी मानकर स्वीकार किया। उस समय कई बातें कही गई थीं, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मैडल के लिए सम्मान राशि दी जाएगी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बावजूद, वह राशि मुझे नहीं मिली। विनेश ने विधानसभा में अपनी पुरस्कार राशि को लेकर सरकार से जवाब मांगा था, जिससे यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया था। दूसरी ओर योगेश्वर दत्त की टिप्पणी ने इस बहस को और भी अधिक गर्मा दिया है। योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया पर विनेश पर तंज कसा है। माना जा रहा है कि एक-दूसरे के विरोधी इन पहलवानों के बीच अब सोशल मीडिया के अखाड़े पर जंग तेज हो जाएगी।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static