एशियन गेम्स भाग में लेंगे प्रदर्शनकारी पहलवान, शुरू की प्रैक्टिस
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 02:55 PM (IST)

सोनीपत : निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाकर धऱना देने वाले पहलवान अब खेलों की ओर रुख कर रहे हैं। पहलवानों ने साई कैंपस में सुबह-शाम अभ्यास करना शुरू कर दिया है। साईं कैंपस में अभ्यास करने वाले पहलवानों में बजरंग पूनिया, उनकी पत्नी संगीता, विनेश फोगाट, गीता फोगाट व उनके पति पवन सरोहा शामिल हैं। गीता फोगाट ने कुश्ती से लंबे सयम तक दूरी बना रखी थी। लेकिन अब करीब डेढ़ वर्ष बाद एक फिर उन्होंने कुश्ती के मैदान में उतरने का फैसला किया है। जिसके लिए वह सुबह शाम मैट पर प्रैक्टिस कर रहीं हैं।
बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शेषण का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने वाले पहलवान एशियाई खेलों के ट्रायल की तैयारियों के लिए जुट गए हैं। एक लंबे अंतराल के अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता पहलवानों के लौटने से साई केंद्र रौनक आ गई है।
बातचीत के दौरान एक कोच ने बताया कि डेढ़ महीने से भी अधिक समय से कुश्ती के मैट से दूर रहने वाले पहलवान शुरुआत में स्टेमिना और स्ट्रेंथ पर काम कर रहे। हैं। इसके लिए उनका ज्यादा समय साई के जिम में बीत रहा है। वहीं माना जा रहा है कि पहलवानों की यह तैयारी एशियन गेम्स को लेकर चल रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)