''हमारे तो खून में ही पहलवानी है, बनूंगी देश की बड़ी पहलवान''

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 03:37 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): हमारे तो खून में ही पहलवानी है और मैं देश की बड़ी पहलवान बनकर दिखाउंगी। ये जज्बा और जोश और आत्मविश्वास है बहादुरगढ़ की बेटी कोमल दलाल का। कोमल ने 53 वीं स्कूल स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। सोनीपत में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में 59 किलो वजन की प्रतिस्पर्धा में करते हुए कोमल ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

PunjabKesari, Komal dalal, bahadurgarh

कुश्ती से पहले कोमल कबड्डी खेलती थी लेकिन जब मन नहीं लगा तो कुश्ती शुरू कर दी और महज डेढ़ साल में ही स्टेट चैम्पियन बन गई है। कोमल का कहना है कि 4 दिसम्बर को होने वाले नेशनल कुश्ती में भी वो स्वर्ण पदक ही जीतेगी। कोमल का कहना है कि स्कूल के निदेशक राकेश कोच के प्रोत्साहन पर ही वो इस मुकाम तक पहुंच पाई है। कोमल शहर के मॉर्डन स्कूल की छात्रा है। इसी स्कूल की दो अन्य छात्राओं ने बॉक्सिंग में रजत और कांस्य पदक भी हासिल किया है।

PunjabKesari, modern school bahadurgarh, Komal, kushti

इंटर स्कूल स्पोर्टस एंड गेम्स कम्पिटीशन में वर्षा ने कांस्य पदक और गीतू ने रजत पदक हासिल किया है। गीतू ने बताया कि उनका भाई बॉक्सर है और उसे देखकर ही उसने बॉक्सिंग को चुना। शुरूआत में थोड़ी असफलताएं हाथ लगी, लेकिन उस हार ने उसे और मजबूत बनाया। जिसके दम पर आज वो रजत पदक जीत पाई है। वर्षा और गीतू बॉक्सर मैरिकोम को अपना आदर्श मानती हैं और उन जैसा ही बनना चाहती हैं।

वहीं मेडल जीतकर स्कूल लौटी तीनों पदक विजेता छात्राओं का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। तीनों छात्राओं को फूल और नोटों की मालाएं पहनाकर सम्मानित भी किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static