कैसा भद्दा मजाक : यमुनानगर-चंडीगढ़ रेलवे लाइन को 2021-22 के केंद्रीय बजट में सिर्फ 1 हजार रुपए हुए आवंटित

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 03:56 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): 2013-14 में कांग्रेस पार्टी द्वारा मंजूर की गई 91 किमी लंबी यमुनानगर-चंडीगढ़ रेलवे लाइन प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार द्वारा ठंडे बस्ते में डाला हुआ है जिसके कारण लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।अब आलम यह है कि हरियाणा किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट द्वारा रेलवे विभाग से इस रेलवे लाइन को आवंटित की गई राशि के जवाब ने सबको चौकाने का काम कर दिया है।उतर रेलवे विभाग ने उन्हें जवाब देते हुए बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार द्वारा बजट में इस रेलवे लाइन के निर्माण के लिए सिर्फ 1 हजार रुपए आवंटित किए है जिसको लेकर अब कांग्रेस नेता ने केंद्र व राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए इलाकावासियों व प्रदेश के साथ भद्दा मजाक करने की निंदा की है।देखने वाली बात यह है कि इसी संसदीय क्षेत्र अम्बाला से सांसद रत्न लाल कटारिया भी भाजपा के इसी केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा है।उसके बावजूद इतने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ 1 हजार रुपए का आवंटन भाजपा का जनता के प्रति भेदभावपूर्ण व जनविरोधी रवैया उजागर करता है। 

विजय बंसल ने इस मामले को लेकर गहन चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे तो वर्षों से भाजपा ने इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालदिया था लेकिन अब निर्माण कार्य के लिए एक हजार रुपए का आवंटन हास्यपद होने के साथ साथ बहुत ही निंदनीय है।करोड़ो की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए एक हजार रुपए का आवंटन कागजी कार्यवाही तक को पूरा नही कर सकता तो ऐसे में प्रोजेक्ट को कैसे पूरा करेगा।91 किमी लंबी रेलवे लाइन के लिए एक हजार रुपए का आवंटन किसी दिशा में जनहित में नही है।केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देकर व राज्य सरकार को हस्तक्षेप करके इस रेलवे लाइन का निर्माण शीघ्र करवाना चाहिए।

 प्रोजेक्ट से लाखो लोगो को होगा फायदा,मिल सकता है इलाकावासियों को रोजगार
विजय बंसल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से लाखो लोगो को फायदा-रोजगार मिलता,विकास होता जिसे राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों के चलते ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।पहले सीमित फंड होने के चलते केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 50 प्रतिशत खर्च के साथ फ्री में जगह देने के लिए कहा था पर लेकिन दुखदायी बात है कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा साढ़े 6 साल बीत जाने के बावजूद अब तक इस मामले में केंद्र सरकार व रेलवे मंत्रालय को कोई जवाब नही दिया गया।

उद्योगों,लघु उद्योगों को भी मिल सकता है फायदा.
विजय बंसल का कहना है कि इस रेलवे लाइन प्रोजेक्ट से जहाँ एक तरफ यमुनानगर,जगाधरी,बिलासपुर के उद्योगों,लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलता तो वही सढौरा,नारायणगढ़,रायपुरानी, बरवाला,रामगढ़ व पंचकूला में भी विकास को तेजी मिलने के साथ साथ रोजगार के साधन पैदा होते पर लेकिन सरकार की इलाके से भेदभावपूर्ण नीतियों का खामियाजा आमजनमानस को भुगतना पड़ रहा है। विजय बंसल के अनुसार शिवालिक क्षेत्र से एक सांसद भाजपा का कुरुक्षेत्र से है,एक सांसद केंद्र में मंत्री है जबकि एक स्पीकर व राज्य केबिनेट में 2 मंत्री भाजपा के है फिर भी कमजोर नेतृत्व के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static