यमुनानगर: 12 दिसंबर को गन्ने का मूल्य बढ़ाने को लेकर चढूनी ग्रुप के किसान देंगे धरना
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 09:41 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के नेतृत्व में 12 यमुनागर सरस्वती शुगर मिल के गन्ना वार्ड में किसान इकठ्ठा होकर 11 से 1 बजे तक धरना देंगे। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन देकर गन्ने की रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की जाएगी।
बता दें कि हरियाणा की शुगर मिलों को चले हुए 1 महीने का समय होने वाला है, लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं किया जिस कारण शुगर मिलों ने गन्ने की पेमेंट शुरू नहीं की जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन ने निर्णय लिया कि सरकार को चेतावनी देने के लिए 12 दिसंबर को हरियाणा प्रदेश की सभी शुगर मिलों पर 2 घंटे का धरना दिया जाएगा और मांग की जाएगी कि बढ़ती हुई महंगाई लेबर के खर्च पेस्टिसाइड के दाम खाद के दाम डीजल के दाम को देखते हुए आज गन्ना किसानों के लिए घाटे का सौदा हो गया है सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द ₹450 प्रति क्विंटल गन्ने का भाव तय करें और जल्द से जल्द शुगर मिले गन्ने का भुगतान करें अगर सरकार जल्द गन्ने का मूल्य निर्धारित नहीं करती तो मजबूर होकर किसानों को सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की और सीरिया में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत...जमींदोज हुईं इमारतें

OMG! जलती चिता से पुलिस ने उठाया युवक का शव, हैरान कर देने वाला था मंजर

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू