Yamunanagar News: गड्ढे में नागिन और उसके 50 अंडे, रेस्क्यू करते हुआ ऐसा, मची दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:29 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के हाफिजपुर गांव में खेलते समय 7 फीट के गहरे गड्ढे में एक नागिन और करीब 50 अंडे दिखाई दिए। नागिन को देखते ही बच्चों के होश फाख्ता हो गए। बच्चों ने तुरंत घर पर इसकी सूचना दी और भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद यमुनानगर वाइल्डलाइफ को नागिन और उसके अंडों के बारे में सूचना दी। वाइल्डलाइफ की टीम ने नागिन का रेस्ट किया और अंडों को भी एक बॉक्स में डालकर अपने साथ ले गई। फिलहाल टीम ने नागिन का रिस्क कर लिया है जिसे कलेसर के जंगल में छोड़ा जाएगा और अंडों को अपने पास सुरक्षित रख लिया जाएगा।

वाइल्डलाइफ के कर्मचारी ये बोले

वाइल्डलाइफ के कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि यह एक नागिन है। हालांकि इसके काटने से जहर तो नहीं फैलता, लेकिन इसकी दहशत बहुत ज्यादा है। यह चूहे को खाने के लिए इधर-उधर घूमती है। 

कलेसर के जंगल में छोड़ी गई नागिनः ग्रामीण

ग्रामीण गुलफान ने बताया कि हमने अपने गांव में कब्रिस्तान के पास 7 फीट का एक नलकूप लगाने के लिए गड्ढा किया था। बच्चों को खेलते हुए उसके अंदर एक नागिन और उसके अंडे दिखाई दिए। इसके बाद हम डर गए और हमने वाइल्डलाइफ को इसकी सूचना दी। फिलहाल टीम ने नागिन का रिस्क कर लिया है जिसे कलेसर के जंगल में छोड़ा जाएगा और अंडों को अपने पास सुरक्षित रख लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static