प्रदेशभर में योगा कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, स्वस्थ रहने का दिया गया संदेश

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 12:01 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ऑबरोय): यमुनानगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।जहां तेजली खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास की शुरुआत की गई।  इस मौके पर यमुनानगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा यमुनानगर के डीसी एसपी समेत जिले के सभी अधिकारियों ने इस योग दिवस में भाग लिया। साथ ही स्कूल कॉलेज की छात्र छात्राओं और आम जनता में भी इस योग दिवस को लेकर खासा उत्साह नजर आया।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने इस मौके पर कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों की खोज है जो आज तक चली आ रही है और इससे ना केवल शारीरिक रूप से दिमागी रूप से भी हम स्वस्थ रह सकते हैं। स्पीकर ने कहा योग से स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग रहता है केवल आदमी का शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि दिमागी रूप से भी स्वस्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग का प्रचार प्रसार पूरी दुनिया में किया है और 170 देशों से भी ज्यादा देशों ने योगा में अपना विश्वास व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static