पैतृक गांव भैंसवाल में योगेश्वर दत्त ने डाला वोट, जीत के लिेए की बजरंग बली की पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 11:46 AM (IST)

गोहाना(सुनील): हरियाणा के 33वीं विधानसभा बरोदा में आज उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया। बीजेपी उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त ने सुबह 9 बजे ही अपने पैतृक गांव भैंसवाल पहुंचे जहां उन्होंने अपना वोट डाला। वोट डालने से पहले योगेश्वर दत्त ने बजरंग बली का आशीर्वाद लिया।
PunjabKesari
गौर रहे कि पोलिंग बूथों पर कोविड 19 को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रहा है। मतदान करने से पहले मतदाताओं के हाथ सैनिटाईज करवाए जा रहे हैं, वह ग्लव्स और मास्क पहनने को दिया जा रहा है। उसके बाद ही मतदाता वोट डाल रहे हैं। हलके के 180529 मतदाता आज अपने मत का प्रयोग कर अपना विधायक चुनेंगे। मतदान शांतिपूर्ण एवं सरल तरीके से करवाने के लिए चुनाव आयोग ने पूरा इंतजाम कर रखा है।
PunjabKesari
इस बार बरोदा में कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए 280 बूथों पर मतदान करवाया जा रहा है। बरोदा उपचुनाव में 59 गांव में 280 पोलिंग स्टेशनों पर 336 पॉलिंग पार्टियों द्वारा कुल 180529 मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग करवाया जाएगा।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static