पहलवानों के मुद्दों पर बोले योगेश्वर दत्त, कहा – अगर किसी के साथ अन्याय हुआ है तो उसे न्याय जरूर मिलना चाहिए
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 04:07 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : शहर के जगाधरी अग्रसेन कॉलेज में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है जो जारी है। इस बैठक में सीएम मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा भाजपा प्रभारी के साथ-साथ भाजपा के सभी सांसद, विधायक, मंत्री, जिलाध्यक्ष, मेयर व कार्यकारिणी सदस्य भाग ले रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह बैठक शाम 7 बजे तक 2 सत्रों में होगी।
बता दें कि बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की और बेबाकी से अपनी राय रखी। पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि विरोध प्रदर्शन अपनी जगह है और पार्टी का संगठन कार्य अपनी जगह है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव अन्याय व अन्य मामलों को लेकर जांच कमेटी बन चुकी है और जांच कार्य चल रहा है। यदि किसी के साथ कोई अन्याय हुआ है तो उसे न्याय जरूर मिलना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)