काेराेना वायरस के खिलाफ जंग: लाेगाें की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियाें का युवा ने ऐसे रखा ख्याल

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 01:11 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): सिरसा में लॉकडाउन के चलते जहां एक और मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ पुलिस भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों की सुरक्षा में दिन रात तैनात है, वहीं एक युवा पुलिस कर्मियों का ख्याल रखते हुए उन्हें फ्री में सैनिटाइजर वितरित कर रहा है। इसके साथ-साथ युवक उनके हाथ भी सैनिटाइज करवा रहा है| दविश नाम का ये युवा अपने स्वर्गीय मामा की याद में जब से लॉकडाउन हुआ है, तभी से इस काम में जुटा  हुआ है | 

दविश का कहना है कि पुलिस कर्मी अपनी जान को जोखिम में डाल कर ड्यूटी पर मुस्तैद है। वे सीधे लोग के सम्पर्क में रहते है, तभी ये जरुरी हो जाता है कि उनका ख्याल भी रखा जाए |

उसने कहा कि वे सभी नाकों  पर जा कर पुलिस  कर्मियों को फ्री में सैनिटाइजर उपलब्ध करवा रहे है। इसके साथ उनके हाथ भी सैनिटाइज करवा रहे हैं | दविश ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो लोग बिना वजह बाइक लेकर घूमने निकलते हैं या इकट्ठा होकर क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें घर पर रहना चाहिए और अपने घर वालों का ख्याल रखना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static