महिला कंपनी कर्मी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:56 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू कॉलोनी थाना एरिया के नई बस्ती में रविवार की रात को एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर अर्जुन नगर पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, नई बस्ती निवासी मोनी कुमारी (19) सेक्टर-18 स्थित निजी कंपनी में नौकरी करती थी। रविवार की रात को मोनी कुमारी ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अर्जुन नगर पुलिस चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि सोमवार को मृत युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। कोई संदिग्ध बात सामने आती है तो उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।