कोर्ट में गवाही देने पहुंचे युवक पर कोर्ट परिसर में चाकुओं से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 09:50 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला फतेहाबाद से सामने आया है, जहां कोर्ट परिसर के पास वकीलों के चैंबर में दो बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घायल युवक को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक बबलू निवासी गांव जांडवाला सौत्र अपने किसी केस में गवाही देने के लिए पहुंचा था। तभी वहां पर मौजूद दो लोगों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)