युवक को बंधक बनाकर पीटा, स्पेन भेजने के नाम पर 20 लाख ठगे

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 11:02 AM (IST)

कैथल : गांव बनेड़ा के साहिल को बंधक बनाकर मारपीट करने और स्पेन भेजने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। गांव हबनेड़ा निवासी बलबीर की शिकायत पर पटियाला के सुल्लर निवासी इंद्रपाल, कुरुक्षेत्र के पिहोवा के विशाल और हबनेड़ा के गुरबचन सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया।

शिकायत में बताया कि उसका बेटा साहिल बीए पास है। उसके गांव के गुरबचन ने दोनों आरोपितों से उसे चीका में मिलवाया था। आरोपित बोले कि साहिल को स्पेन भेज देंगे और इसके लिए 20 लाख रुपये लगेंगे। उसने पांच अक्टूबर 2022 को आरोपितों को दस लाख रुपये दे दिए थे। आरोपितों ने कहा कि 11 नवंबर को उसके बेटे को दिल्ली भेज देना । उससे एक दिन पहले भी दो लाख रुपये ले लिए। तय तारीख पर साहिल को दिल्ली भेज दिया था। वहां आरोपितों ने साहिल को होटल में बंधक बनाया। करीब एक महीने उसे वहां रखा और पीटा। उसके बाद आरोपित बोले कि साहिल को दुबई से स्पेन भेज देंगे। आरोपितों ने फरवरी व मार्च तक 20 लाख रुपये ले लिए थे। 20 मार्च को उसके पास साहिल का फोन आया कि उसे साउथ अफ्रीका भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static