पकड़ा गया मुन्ना भाई! दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा, तीन दिन के रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 12:02 PM (IST)

महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे जींद निवासी मिया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह युवक संतोखपुरा निवासी जय की जगह परीक्षा दे रही था जो उसका दोस्त है। परीक्षा में नकल करते समय आरोपी का खुलासा हुआ।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। शुक्रवार को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के खंड एक में एमटीएस परीक्षा आयोजित की गई। इसमें परीक्षा निरीक्षक के तौर पर डॉ. संगीता की ड्यूटी थी। इस दौरान एक युवक कोट में मुंह छिपाकर बात कर रहा था।

इस पर निरीक्षक ने युवक की जांच की तो उसके पास एक इलेक्ट्रिक डिवाइस मिला जिससे वह युवक बाहर किसी दूसरे युवक से बात कर रहा था। इसके बाद उन्होंने केंद्र अधीक्षक को सूचना दी और युवक को परीक्षा देने से रोक दिया। केंद्र अधीक्षक ने मौके पर आकर परीक्षार्थी का यूएमसी केस बनाया और आकोदा पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static