ससुराल पक्ष से तंग आकर युवक ने छत से कूदकर दी जान, 8 साल पहले हुई थी शादी (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Jan 20, 2022 - 03:19 PM (IST)
यमुनानगर (सुमित/सुरेंद्र) : अक्षर आपने सुना होगा कि ससुराल पक्ष से हमेशा महिला ही तंग की जाती है, लेकिन आज उल्टा ही मामला सामने आया हैं कि ससुराल पक्ष से व्यक्ति ने तंग आकर अपनी जान गवा दी। यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाए है। वहीं शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके दस्तावेज भी अपने पास रखे हुए हैं। उसे बच्चों से भी नहीं मिलने देते थे। राकेश इतना परेशान हो गया था कि उसने छत से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हमारी मांग है कि इसे प्रताड़ित करने वाली उसकी पत्नी और उसके ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्हीं की वजह से ही उसने यह कदम उठाया है।
जांच अधिकारी एएसआइ अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपित पत्नी व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चमरोडी निवासी राकेश कुमार की करीब आठ साल पहले ताजकपुर निवासी मीनू के साथ हुई थी। शादी से उनके पास दो बच्चे हैं। इस बीच राकेश व मीनू के बीच विवाद होने लगे। कई बार मीनू घर छोड़कर चली गई थी। बाद में उसे पंचायती तौर पर समझा कर लेकर आए।
इसके बावजूद मीनू व उसके मायके वाले राकेश के साथ अभद्रता करते थे। करीब दो साल पहले मीनू को उसके मायके वाले अपने घर ले गए थे। दोनों बच्चों को भी वह साथ लेकर चले गए थे। अब मीनू की ओर से महिला थाना में भी राकेश के खिलाफ शिकायत दे दी थी। जिस वजह से वह परेशान था। इसी परेशानी में वह 14 जनवरी को वह छत से कूद गया था। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। वीरवार यानि आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)