युवक की चाकू घोंप कर हत्या, झूला झूलने को लेकर हुआ था विवाद
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 11:13 AM (IST)

कैथल : कैथल जिले में मेले में झूला झूलने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में युवक हर्षित की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बताया जा रहा है कि रविवार को गुहला निवासी हर्षित मेले में गया था। वहां हर्षित की झूला झूलने को लेकर कई युवकों के साथ कहासुनी हो गई। इसी बात से गुस्साए युवकों ने हर्षित पर हमला कर दिया और उसे चाकू घोंप दिया। निजी अस्पताल में हर्षित की मौत हो गई।
मृतक के चाचा गौरव कुमार की शिकायत पर आरोपी सलीम व राहुल पुत्र लालदीन, सचिन पुत्र नवाज, कमली पुत्र भीमा, शैले पुत्र हुसैन, सन्नी पुत्र धर्मपाल व युवक बंटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Land Dispute: पानीपत में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, हवन यज्ञ करते समय हमला, कई लोग घायल
