नए साल पर बुझा घर का चिराग, वृंदावन जा रहे 5 दोस्तों में से 1 की मौत, टायर फटने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 12:35 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : नए साल के पहले दिन सुबह फरीदाबाद में बाटा मेट्रो स्टेशन के पास सड़क हादसा हो गया जिसमें तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि चार घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सभी दोस्त देर रात वृंदावन जाने के लिए निकले थे।

बाटा मेट्रो स्टेशन के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी के रहने वाले सारांश, लक्ष्य, राघव, तुषार और यथार्थ ने नए साल पर वृदांवन जाने की योजना बनाई थी। पांचों दोस्त वीरवार सुबह करीब 3 बजे घर से निकल गए। पांचों दोस्तों ने पहले एनआइटी-1 स्थित संतों के गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके बाद वह बलेनो कार से वृंदावन के लिए निकल गए। कार को सारांश चला रहा था। लक्ष्य ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। वहीं राघव, तुषार और यथार्थ पीछे की सीट पर बैठे हुए थे।

बताया गया कि नीलम फ्लाईओवर पार करने के बाद जैसे ही गाड़ी बाटा मेट्रो स्टेशन के सामने आई तो टायर फट गया। जिसके बाद गाड़ी तेज स्पीड़ में ग्रिल में टकराई और डिवाइडर पर जाकर पलट गई। इस दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया, जिससे गाड़ी चलाने वाला सारांश सड़क पर आकर गिरा। सारांश का सिर रोड पर लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि लक्ष्य को हल्की चोटे आई।

पांचों युवक ग्रेजुएशन कर रहे

परिवार के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक ग्रेजुएशन के छात्र है। सभी जवाहर कॉलोनी में ही आसपास रहते है। मृतक सारांश एनआईटी क्षेत्र का रहने वाला था और जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

लोगों ने घायलों को निकाला

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह कार में फंसे सभी युवकों को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस इंचार्ज रंधीर ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static