हादसा : क्रशर मशीन पर फिसलकर गिरा युवक, बेल्ट में गर्दन फंसने से संचालक के इकलौते बेटे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 04:32 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : चरखी दादरी के मानकावास क्रशर जोन में हादसे में एक युवक फिसलकर क्रशर मशीन पर जा पड़ा। हादसे में गांव चरखी निवासी क्रशर संचालक के इकलौते बेटे 20 वर्षीय मोहित की मौत हो गई। पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक गांव चरखी निवासी कैलाश ने मानकवास जोन में क्रशर लगाया हुआ है। दिन के समय कैलाश जबकि शाम के समय उसका बेटा मोहित क्रशर को संभालता था। मोहित क्रशर पर आया था और उसके बाद कैलाश घर लौट गया। रात को मोहित मशीनें चेक करने के लिए गया था और उसी दौरान उसका पैर फिसल गया। संतुलन खोकर मोहित मशीनों पर जा गिरा और उसकी गर्दन पट्टे में फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पट्टे से मोहित की गर्दन निकाली, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। 


बीए प्रथम वर्ष का छात्र था मोहित 

मृतक मोहित बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। दिन में वह कक्षाएं लगाता था जबकि शाम के समय क्रशर संभालकर पिता की काम में मदद करता था। वह हर रोज शाम के समय क्रशर पर जाता था। मोहित कैलाश का इकलौता बेटा था। समय रहते मोहित के सभी जिम्मेदारियां संभाल लेने से परिजन खुश थे। उन्हें नहीं पता था कि उनके ही क्रशर की मशीनें उनके परिवार का चिराग बुझा देंगी। इस हादसे से चरखी गांव में शोक की लहर है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static