रामलीला देखने गए युवक को मारा छुरा, किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 11:22 AM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला):  शहर में अपराधियों को हौंसले बुलंद होते जा रहे है। कल देर रात शहर के बीच हुड्डा चौकी के सामने रामलीला देखने आए युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार चमेला कलोनी निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र सुभाष हुड्डा ग्राउंड में रात को रामलीला देखने के लिए आया हुआ था। यहां आए ज्ञानी निवासी गांधीनगर ढाणी ने चाकू  मारकर उसे घायल कर फरार हो गया। राहुल को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया जहाँ उसकी हालत देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया  गया ।

बताया जा रहा है दोनों युवको की किसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हो गई थी जिसके चलते यह वारदात हुई । घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन अभी आरोपी फरार है। हुड्डा चौकी इंचार्ज दिलबाग गुलाड़ी ने बताया कि राहुल अग्रोहा एडमिट है। पुलिस अग्रोहा जाकर बयान लेने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static