खेतों में काम कर रहे युवक को सांप ने डसा, मौत

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 03:51 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर जिले के गांव घोड़ोपीपली में एक युवक की असामयिक मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया। दरअसल, युवक की मौत खेतों में काम करने के दौरान सांप के डसने से हुई। फिलहाल, युवक की मौत परिजन सदमे में हैं, गांव में गम का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, घोड़ोपीपली का रहने वाला 21 युवक अपने खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था। गया खेतों में भर रहे पानी को रोकने के लिए उसने फावड़े के साथ मिट्टी काट कर बांध लगाना शुरू किया। युवक ने जैसे ही मिट्टी को दबाने के लिए उसपर पैर मारा तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।

PunjabKesari, sagar

वहीं, पास में ही काम कर रहे एक व्यक्ति ने उसे गिरते हुए देखा। जिसके बाद घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर  दिया। उधर, मामले के सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची तो उसे पता चला कि युवक की मौत सर्पदंश के कारण हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static