Faridabad Crime: फरीदाबाद में सूटकेस में मिला युवती का शव, 6 से 7 दिन पुरानी लग रही लाश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:14 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के गांव मवई इलाके में युवती का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक आस-पास के इलाकों की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। जल्दी ही मामले का खुलासा हो सकता है।

युवती की आयु लगभग 25-30 साल बताई जा रही है, जोकि एक बोरे में अर्धनग्न अवस्था और गली-सड़ी हालत में है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है। युवती की लाश के हालात देखने से पता चलता है कि शव 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है, क्योंकि ये पूरी तरह सड़ी गली हालत में है। युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे और अर्धनग्न हालत में शव मिला है। मृतक युवती के हाथ पैर भी बांधे हुए थे जो पहले एक बोरे में बंद किया और फिर इसको एक बैग में पैक कर यहां नहर किनारे फेंका गया था। युवती का सिर कटा होने की वजह से अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। आस-पास के सभी इलाकों की पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है। जल्दी ही मामले का खुलासा हो सकता है।

मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल ऊषा ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि गांव मवई इलाके में बैग में महिला का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि मामले दर्ज कर लिया है और महिला की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static