अम्बाला में महिला की हत्या, घर में घुसकर लूटपाट करना चाहते थे बदमाश, फिर हुआ कुछ ऐसा...
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:13 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी के बोह गांव में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक युवती की पहचान प्रिया के रुप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस को दी जानकारी में मृतक के पति ने बताया कि वे बोह गांव में रहते हैं। देर रात वे दोनों घर में मौजूद थे। तभी उनके घर में लूटपाट करने 3 से 4 युवक घुस आये। प्रिया की उनसे झड़प हो गई। इस दौरान लुटेरों ने प्रिया की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए अंबाला के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस हर चीज का बारिकी से मुआयना कर रही है।
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी है : SHO
इस मामले में महेश नगर के SHO जितेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बोह में लड़ाई-झगड़े में प्रिया नाम की युवती की हत्या हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा इस मामले में अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह तय हो पायेगा कि ये हत्या क्यों हुई, किसने की और इसके पीछे कारण क्या था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)