नशीले पदार्थ बेचने वाला युवक गिरफ्तार, 10 ग्राम हेरोइन बरामद

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 02:41 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला पुलिस लगातार नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है और इसी अभियान के तहत अंबाला कैंट थाना सदर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर पुलिस ने एक युवक को 10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है जिस पर एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है।

कैंट थाना सदर के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि आहलूवालिया बिल्डिंग निवासी काफी समय से नशे के धंधे में संलिप्त है। छापा मारकर सत्यम सूद को मौके से गिरफ्तार कर लिया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया जाएगा जहां उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा! एसएचओ का कहना है कि इसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static