ढाबों पर ड्राईवरों को अफीम बेचने आया युवक काबू, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 08:21 AM (IST)

 

अंबाला: धीन दोसड़का अंबाला जगाधरी हाईवे के बीच बने ढाबों पर ड्राईवरों को अफीम बेचने आ रहे युवक को पुलिस ने काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक रविंद्र गांव चंदव्वा जिला बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है और धीन-दोसड़का अंबाला-जगाधरी रोड के बीच बने ढाबो पर रुके ट्रक ड्राईवरों को अफीम बेचने का काम करता है।

सूचना के बाद नाकबंदी के दौरान दोसड़का चौक की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने युवक को काबू किया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान रविंद्र गांव चंदव्वा जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो पुलिस को युवक के पास से 540 ग्राम अफीम बरामद हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static