रेवाड़ी में युवक पर चाकू से हमला: रोहतक PGI रेफर, दोस्त के साथ भी मारपीट
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 11:34 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में दो युवकों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी शहर के विकास नगर की गली नंबर-7 में रहने वाला विकास उर्फ पोली व मनोज उर्फ टकला पास के ही आदर्श नगर में बाइक पर सवार होकर दूध लेने दुकान पर गए थे। वहां कालू और मुकुल नाम के दो युवक पहले से खड़े थे। दोनों के साथ उनका कुछ साल पहले झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से दुकान पर खड़े दोनों युवकों के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी होने के बाद दूध लेकर दोनों घर की तरफ चल दिए। विकास बाइक चला रहा था। जबकि मनोज पीछे बैठा हुआ था। आरोप है कि दोनों आरोपी कालू और मुकुल आर्टिगा गाड़ी लेकर उनके पास पहुंचे और उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने मनोज और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मनोज पर चाकू से वार कर दिया। उसके पेट पर कई वार किए, जिससे उसकी आंत बाहर निकल गई। इस दौरान बचाव करते समय आरोपियों ने विकास पर भी हमला किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)