फरीदाबाद में युवक ने की नाबालिग लड़की की बेरहमी से हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 08:27 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के डबुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 16 साल की लड़की की गला रेत हत्या कर दी। लड़के ने लड़की को अपने घर पर बुलाया और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। लड़के ने लड़की को अपने साथ ले जाने की बात की थी, मना करने पर लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सूचना के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)