Tohana: पानी के तेज बहाव की चपेट में आया युवक, गंवाई जान
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 12:55 PM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : पंजाब के सीमावर्ती एरिया में घग्गर से आई बाढ़ के चलते नेशनल हाइवे-148बी सड़क पर बने गहरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान जिला संगरूर के मूनक कस्बा निवासी 29 वर्षीय देसू सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक वह नजदीकी गांव रामपुरा में गोलगप्पे बेचने का काम करता था। वह मूनक टोहाना राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर अपने काम पर जाने के लिए मूनक से गांव रामपुरा जा रहा था। रास्ते में बाढ़ के पानी को निकालने के लिए तोड़े गए सड़क मार्ग पर जब वह यह देखने के लिए टूटी हुई सड़क पर उतरा कि पानी गहरा है या नहीं तो बीच रास्ते में बने गहरे गड्ढे में उसका पांव फिसल गया। वह पानी में चला गया और उसके बाद बाहर नहीं निकल पाया। सूचना मिलते ही एसडीएम, डीएसपी, तहसीलदार, एसएचओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
वहीं मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए तथा उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। गोताखोर को बुलाया गया। जिसने करीब 4 घंटे के बाद उसे बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। मृतक अपने पीछे माता-पिता, दो बच्चे और पत्नी छोड़ गया है। घग्गर से आई बाढ के चलते पंजाब को टोहाना से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-148बी को तोड़ दिया गया था, ताकि पानी को निकाला जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)