फंदे पर झूला 20 साल का नौजवान, डीजल पंप सर्विस पर करता था काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 03:18 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के डबवाली रोड पर स्थित एक दुकान के ऊपर बने कमरे में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक राजस्थान का रहने वाला था और सिरसा में इस दुकान पर नौकरी करता था। सुसाइड की वजह नहीं पता चल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के परलीका गांव का संदीप कुमार(20) पुत्र जगदीश कुमार सिरसा के डबवाली रोड पर स्थित डीजल पंप सर्विस पर काम करता था। शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके सोया था। सुबह दुकान नहीं खुली तो पड़ोस के लोगों ने मालिक के पास फोन करके पूछा।

मालिक ने कहा कि संदीप वहां मौजूद है, उसी के पास चाबी है। संदीप का फोन मिलाया तो उसने फोन नहीं उठाया। मौके पर पहुंचे मालिक ने दुकान की दूसरी चाबी से शटर खोला और ऊपर गया तो कमरे में संदीप लटका हुआ था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static