फरीदाबाद में संदिग्ध हालत में युवक की मौत: भाई के साथ पी थी शराब, सिर पर मिले चोट के निशान

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 05:33 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के कल्याणपुरी इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान मिले हैं। मृतक की पहचान चारु (24) के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। 

मृतक के भाई गोविंदा ने बताया कि दोनों भाईयों ने रात को एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान शराब पीने के बाद उनमें कहासुनी के साथ हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में मृतक चारु का सिर दीवार से जा लगा और वह जमीन पर गिर गया। मुझे लगा नशे में होने के कारण वह नहीं उठ रहा है। मैनें उसे उठाने की भी कोशिश की लेकिन वह उठ नहीं सका। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

सिर पर मिले चोट के निशान

इस मामले की जानकारी देते हुए तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कल्याणपुरी इलाके में एक युवक की मौत हो गई है। इसके बाद वह पुलिस टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक युवक चारपाई के पास नीचे जमीन पर पड़ा था। जिसके सिर पर चोट के निशान थे। मौके पर मामले की जानकारी जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

PunjabKesari

दोनों भाइयों चल रहा था केस

वहीं दोनों भाइयों की बहन ने बताया कि मृतक के भाई गोविंदा और मृतक पर गोविंदा की पत्नी की हत्या के आरोप में केस भी चल रहा था। गोविंदा कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। फिलहाल पुलिस इस केस की बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static