बाइक सवार के आगे गाय आने से अनियंत्रित होकर गिरा युवक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 07:07 PM (IST)

ऐलनाबाद(सुरेन्द्र सरदाना): शहर के डबवाली रोड पर निरंकारी भवन के पास एक युवक के आगे अचानक से गाय आने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह वासी संत नगर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर ऐलनाबाद से संत नगर की तरफ जा रहा था। इस दौरान निरंकारी भवन के पास उसके आगे अचानक एक गाय आने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे कारण भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट को दी। मौके पर पहुंची ट्रस्ट की एंबुलेंस द्वारा उसे ऐलनाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरसा के लिए रेफर कर दिया। घायल भूपेंद्र सिंह को सिरसा तक पहुंचाने के लिए भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट की एंबुलेंस ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)