सेना भर्ती में युवाओं को उम्र में मिले एक साल की छूट : अरविंद शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 09:46 AM (IST)

रोहतक ;  भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सेना भर्ती में युवाओं को एक साल की छूट देने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सेना की भर्ती नहीं हो सकी, जिसके चलते युवाओं की एक साल उम्र भी बढ़ गई। उम्र बढऩे के कारण अब काफी युवा आगे होने वाली भर्ती से वंचित हो जांएगे। 

सांसद ने बताया कि रक्षा मंत्री ने उन्हें इस बारे में विचार करने का आश्वासन दिया है। बुधवार को भाजपा सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने लोकसभा परिसर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और सेना भर्ती में युवाओं की उम्र में एक साल की छूट देने की मांग रखी। इसके अलावा सांसद ने प्रदेश में रक्षा मंत्रालय से जुड़े अन्य कई मांगों को लेकर भी रक्षा  मंत्री से चर्चा की और मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static