Bahadurgarh : चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 08:09 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : शहर में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात बहादुरगढ़ के पटेल नगर में सोमवार देर रात के समय हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मृतक व्यक्ति की पहचान सोनीपत जिले के नाहरी गांव निवासी जगबीर सिंह के रूप में हुई है। जगबीर सिंह पटेल नगर में फल और सब्जी की रेहडी लगाता था। बताया जा रहा है कि जगबीर भी किसी हत्या के मामले में जेल काट कर आया था और साल भर पहले उसने बहादुरगढ़ के पटेल नगर में फल सब्जियां बेचने का काम शुरू किया था।
डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जगबीर की हत्या रात के समय किसी ने चाकुओं से गोदकर की है। उसके शरीर पर चाकू से वार के कई निशान मौजूद है। इतना ही नहीं शव से कुछ दूरी पर ही पुलिस को खून से सना हुआ एक चाकू भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जगबीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरपुर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)