डेढ़ महीने से लापता युवक की हुई थी हत्या, शव बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 07:29 PM (IST)
यमुनानगर के चांदपुर से डेढ़ महीने पहले लापता युवक आज़िम की मर्डर मिस्ट्री आज सौलव हो ही गई। दरअसल आज़िम को उसी के पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने एक महिला की मदद से बुलाकर, मौत के घाट उतार दिया था और शव व उसकी बाइक को नहर में फेंक दिया था, जिसे भी आज बरामद कर लिया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
रूस में हुई थी कैथल के युवक की मौत, डेढ़ महीने बाद लौटा शव...परिवार बोला- जबरन फौज में भर्ती किया था