CET को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हुए युवा, ''युवा अधिकार यात्रा'' में शामिल हुए सुरजेवाला-कुमारी शैलजा
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 01:38 PM (IST)

डेस्क : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर हरियाणा के युवा लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। अब जब उनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो वे धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से युवा अधिकार यात्रा का आगाज करने जा रहे हैं। हाथों में तिरंगा लेकर युवाओं ने पहले ब्रह्म सरोवर पर हवन यज्ञ किया और उसके बाद अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए वे रवाना हुए। यह यात्रा आज मुख्यमंत्री आवास, करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपेगी। इस युवा अधिकार यात्रा में युवाओं के साथ सुरजेवाला, कुमारी शैलजा व किरण चौधरी शामिल हुए। बता दें कि ये युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पास करने वाले सभी 3.57 लाख परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका देने की मांग कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)