उधार के पैसे वापस मांगने गए युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी काबू
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 02:05 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में इन दिनों कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। लगातार हत्याएं हो रही हैं। आज तीसरा दिन है जब लगातार शहर में हत्या हुई है। जहां देर रात हत्या से पूरे शहर में डर का माहौल है।
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई अविनाश मसाले का काम करता था और उसने राजू नाम के एक व्यक्ति को लगभग 4000 का सामान बेचा था। वह देर रात अविनाश के साथ पैसे मांगने गया था लेकिन आरोपी नशे में था और पैसे मांगने पर उसकी अविनाश से कहासुनी हो गई और फिर वो उनके पीछे चाकू लेकर भागा। वह दोनों वहां से भाग रहे थे लेकिन अविनाश आरोपी राजू की पकड़ में आ गया और उसने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)