Jhajjar Crime: युवक की गला रेतकर हत्या, पार्क में मिला शव, महिला ने मैसेज भेजकर बुलाया
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:34 PM (IST)
झज्जर (प्रवीण कुमार) : झज्जर के बादली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार सुबह पार्क के पास खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चरखी दादरी के धनाश्री गांव निवासी अजीत (26) के रूप में हुई है। परिवार और पुलिस के साफ विवरण के अनुसार उसकी रविवार रात को गला रेतकर हत्या की गई थी।
पुलिस के मुताबिक अजित ब्लिंकिट वेयरहाउस (याकूबपुर) में कार्यरत था और पिछले एक वर्ष से अपने भाई अजय, भाभी और अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर में किराये पर रह रहा था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार नहीं, बल्कि रविवार रात को वह घर से निकलते समय अपनी पत्नी से कहा था कि वह शादी में जा रहा है और दोस्तों ने बुलाया है। देर रात तक वापस नहीं आया तो खोजबीन की गई। सोमवार सुबह पार्क में उसका शव मिला।

अजित के भाई अजय ने आरोप लगाया है कि गांव के ही सोमबीर, उसकी पत्नी नीरजा और कुछ अन्य साथियों ने मिलकर हत्या की। अजय का कहना है कि नीरजा ने वॉट्सऐप मैसेज कर अजित को रात में घर से बुलाया था और उसके बाद तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। बादली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र कर रही है।
जांच अधिकारी जयकरण ने पुष्टि की कि हत्या के आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कॉल डिटेल्स व अन्य सुरागों की पड़ताल की जा रही है। कई पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हैं और पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)