रोहतक में कार से मिला 1 करोड़ रूपये कैश, दिल्ली ब्लास्ट के बाद की जा रही थी चेकिंग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 06:00 PM (IST)
रोहतक : रोहतक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। मामला शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र का है, जहां जलेबी चौक पुल के नीचे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सैनी की अगुवाई में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान झज्जर की ओर से आ रही एक कार को रोका गया। गाड़ी में 4 युवक सवार थे। जांच के दौरान पीछे बैठे 2 युवकों के बैग से 500, 200 और 100 रुपये के नोटों के बंडल मिले, जिनकी कुल राशि 1 करोड़ रुपये पाई गई।
आयकर विभाग को दी सूचना
पुलिस ने मौके पर नकदी जब्त कर अदालत के आदेशानुसार रकम को रोहतक ट्रेजरी में जमा करवा दिया है। साथ ही, मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी भेज दी गई है ताकि धन के स्रोत की जांच की जा सके।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद की जा रही थी चेकिंग
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि दिल्ली में हाल ही में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने कई स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच तेज कर दी है, साथ ही होटलों, धर्मशालाओं और सरायों में ठहरे लोगों की भी गहन जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)