रोहतक में दिनदहाड़े युवक की हत्या, घात लगाकर आरोपियों ने किया हमला
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:40 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक की जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रेलवे रोड निवासी 21 वर्षीय जयदेव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं मृतक के भाई ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जानकारी के अनुसार, मृतक जयदेव सुबह करीब 8 बजे अपने घर से मसाला पैकिंग के काम पर जा रहा था। जब वह जनता कॉलोनी की पीपल वाली गली में पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल जयदेव को पीजीआई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
CCTV खंगाल रही पुलिस
ASI अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर युवक पहले से वहां मौजूद थे, लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)