सोनीपत में दिनदहाड़े तेजधार हथियार से गोदकर युवक की हत्या, कोचिंग सेंटर से लौट रहा था घर

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 10:03 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के सबसे व्यस्त सारंग रोड पर स्थित रेलवे पार्क के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव रिठाल निवासी मंदीप अपनी बहन के पास गांव शहजादपुर में रहता था। मंदीप रोजाना की तरह आज भी कोचिंग लेने गया था। मंदीप 3 बहनों में इकलौता भाई था। प्रत्यक्षदर्शी मनोज ने बताया कि 15 से 16 युवक बाइकों पर सवार होकर पहुंचे और मेरी दुकान से भी गन्ने मांग रहे थे। आधे घंटे तक रेलवे पार्क के गेट पर खड़े रहे और कुछ देर बाद झगड़ा शुरू हो गया। उसके बाद एक युवक पर डंडे से हमला कर सभी वहां से भाग गए। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

PunjabKesari
 
मृतक के जीजा राहुल ने बताया कि मंदीप पिछले 4 साल से हमारे साथ रहता था और कोचिंग लेता था। हमें सूचना मिली थी कि मंदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने मामले में न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static