युवक का शव बरामद, तीन दोस्तों पर हत्या का केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 11:32 AM (IST)

अंबाला: शहर स्थित नरवाना ब्रांच के जनसूई हेड में सोमवार को युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के तीन दोस्तों पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गीता नगरी निवासी साहिल के रूप में हुई। नग्गल थाना पुलिस ने साहिल के चाचा सतीश कुमार की शिकायत पर दोस्त हैप्पी, उसके दोस्त राकेश और निहाल गांव मलौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

शिकायतकर्ता सतीश कुमार ने बताया कि गांव मलौर हाल धनकौर निवासी हैप्पी ने उसकी दुकान किराए पर ली हुई है। साहिल और हैप्पी दोस्त थे। रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे हैप्पी उसके भतीजे साहिल के पास घर आया था। हैप्पी ने किसी से ब्याज सहित रुपये लेने थे। हैप्पी ने साहिल को साथ चलने के लिए कहा। इसके बाद दोनों हैप्पी की बाइक पर निकल गए। सतीश ने बताया कि देर शाम उन्होंने साहिल को कॉल की तो उसका फोन बंद आ रहा था। सोमवार को हैप्पी के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि वे हैप्पी की तलाश के लिए पुलिस थाना नग्गल आए हैं। वे भी तुरंत भांजे दीपक के साथ नग्गल थाना पहुंचे। यहां पता चला कि साहिल का शव नरवाना ब्रांच नहर में जनसूई हेड से मिला है। परिजनों का आरोप है कि हैप्पी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साहिल की हत्या की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static