गोहाना में तेजधार हथियार से गोदकर युवक की हत्या, इस मामूली से बात को लेकर हुआ था झगड़ा
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:50 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना थाना बरोदा क्षेत्र के गांव ईशापुर खेड़ी में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना देर रात हुई जब गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज का पड़ोसियों से बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि आरोपी युवक दीवार के पास शराब पी रहा था, जिस पर पंकज ने उसे रोका। इसी बात पर कहासुनी बढ़ी और बाद में मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
कुछ देर बाद जब पंकज अपनी गली में खड़ी बाइक लेने गया, तभी 3 आरोपी प्रदीप, विकास और राज ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए। हमले में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल, गोहाना भिजवाया गया।
मृतक के परिजनों ने तीनों पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रदीप, विकास और राज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी राहुल देव ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)