करंट लगने से 2 युवकों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 11:38 AM (IST)

नारनौंद(ब्यूरो): कस्बे के जींद रोड पर शनिवार की सुबह मकान के बाहर दुकान बनाते समय करंट लगने से दुकान मालिक सहित 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया और हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है। कस्बे के खांडा मोड़ के पास भैणी अमीरपुर निवासी नरेश (35) व उसके मामा का लड़का खरक जाटान निवासी राजेश (35) अपने मकान के बाहर दुकान बनाने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने लोहे के सरिए को दूसरी मंजिल पर पहुंचा रहे थे।

मकान के पास से ही 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही है। सरिया ऊपर लेकर जाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और सरिया बिजली की लाइन से जा टकराया। जिससे दोनों युवक बुरी तरह से झुलस गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस की तरफ से नरेश के भाई सुल्तान के बयान पर इत्तेफाकिय कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static