बिरयानी में बीफ को लेकर हरियाणा में बवाल
punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 03:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): बकरीद से कुछ दिन पहले अब हरियाणा में बीफ को लेकर बवाल शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली से सटे मेवात जिले के बाजारों में खुलेआम बिकने वाली बिरयानी में बीफ की आशंका के चलते कल गौरक्षा टास्क फोर्स ने दिनभर मेवात के बाजारों छापेमारी करके बिरयानी के दर्जनों सैंपल भरे। हरियाणा में पहली बार इस तरह की कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो चुकी है। विपक्षी नेताओं ने सरकार की इस कार्रवाई को अन्य मामलों से ध्यान भटकाने वाला और आरएसएस को एजेंडा थोपे जाने वाला बताया है।
गौरतलब है कि राज्य में 2015 में गौहत्या से जुड़े कानून काफी सख्त कर दिए थे। इसमें गौहत्या करने पर 10 साल की सजा और गौमांस बेचने पर 5 साल की सजा का प्रावधान है। राज्य के गौसेवा आयोग ने पुलिस को मुस्लिम बहुल मेवात जिले में दुकानों से बिरयानी के सैंपल लेने को कहा है। पुलिस का काम यह जांचने का है कि कहीं बिरयानी बनाने में गौमांस का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा।
आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि ऐसी काफी शिकायतें आने के बाद किया गया है। लोगों की शिकायतें आ रही थीं कि लोकल वैंडर गौमांस से बिरयानी बना रहे हैं। इसी महीने बकरीद भी है। जिसके चलते इस मामले पर बवाल होने की आशंका बन गई है। पुलिस की यह कार्रवाई जुम्मे (शुक्रवार) से एक दिन पहले हुई है। डी.आई.जी. भारती अरोड़ा के निर्देशों पर आज सुबह मेवात जिले के विभिन्न कस्बों तथा गांवों में बिरयानी की रेहड़ी, फड़ी तथा दुकानों पर जांच के लिए विशेष ऑप्रेशन शुरू किया गया। गौसेवा आयोग के चेयरमैन मंगला के अनुसार आयोग को जो शिकायतें मिली हैं उनके अनुसार दुकान वाले चावल के साथ गौमांस मिला देते हैं और ऐसा बिरयानी में ही किया जा रहा है।