भाजपा नेत्री सोनाली का किसानों ने काले झंडों के साथ किया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:03 PM (IST)

मंडी आदमपुर : गांव मोहब्बतपुर के जलघर में पेयजल समस्या से जुड़ी जानकारी लेने पहुंची भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का किसानों ने विरोध किया एवं काले झंडे दिखाए। किसान सभा तहसील आदमपुर के अध्यक्ष नरषोतम बिश्नोई, जगतपाल बैनीवाल, जयदीप आदि किसानों ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सत्ता पक्ष के सभी लोगों का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मोहब्बतपुर जलघर में पहुंची भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का विरोध किया गया है।

किसान नेताओं का कहना है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के संकट में जहां सरकार द्वारा लोगों को कम से कम बाहर निकलने की नसीहत दी जा रही है, वहीं उसके ही नुमाइंदे किसानों को उकसाने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों में भारी भीड़ के साथ भाग ले रहे हैं जोकि सत्ता पक्ष के घमंड को दर्शाता है। फोगाट ने कहा कि काले झंडे दिखाना या विरोध करना कोई न्यायोचित नहीं है। वह आदमपुर हलके के विकास के लिए कटिबद्ध है और विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। किसी को कोई बात करनी है तो बैठकर बातचीत की जाएं तभी हल निकलेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static