गुस्साए लोगों ने फूंका दीपेंद्र हुड्डा का पुतला, पिता-पुत्र के खिलाफ लगाए नारे

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2016 - 01:34 PM (IST)

हिसार (महेन्द्र): सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पंजाबी समाज के विरुद्ध की गई टिप्पणी से गुस्साए पंजाबी समाज के लोगों ने कल दोपहर पूर्व राजगुरु मार्कीट में सांसद का पुतला फूंककर अपना रोष जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने दीपेंद्र हुड्डा के अलावा उनके पिता भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन में अन्य बिरादरी के लोगों ने भी भाग लिया।  

 

कार्यक्रम संयोजक कमल हांडा ने बताया कि प्रदर्शन से पूर्व समाज के लोगों की पंजाबी धर्मशाला में बैठक हुई, जिसमें वक्ताओं ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा पंजाबी समुदाय के बारे में की गई असभ्य एवं अपमानजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तीव्र रोष प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि भारत की आजादी में पंजाबी समुदाय द्वारा दी गई कुर्बानी को इतिहास भूल नहीं सकता। एक सांसद द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना घोर निंदनीय है। सर्वसम्मति से दीपेंद्र हुड्डा पर देशद्रोह का मुकद्दमा चलाने की मांग की गई। बैठक के बाद प्रदर्शन करते हुए समाज के लोगों ने राजगुरु मार्कीट में पहुंचकर सांसद का पुतला फूंका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static