दीपावली पर्व पर पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 11:49 AM (IST)

हांसी(भुटानी): पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज ने आज सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबन्धक एवं चौकी इंचार्ज को आदेश दिए कि दीपावली के पावन पर्व पर लगने वाली भीड़ को मद्देनजर रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र, एरिया में लगातार गश्त करें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न हो और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखें। 

पुलिस प्रवक्ता सुरेश कुमार ने बताया कि जहां पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होगी, उस स्थान पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारियों की सिविल ड्रैस में ड्यूटी लगाएंगे। महिला पुलिस थाना प्रभारी अपने स्टाफ सहित शहर में गश्त करेंगी। यातायात प्रबन्धक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखेंगे और पर्यवेक्षण अधिकारी अपने क्षेत्र में लगाई गई सभी ड्यूटी को चैक करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static