हरियाणा में दलित लड़के की मौत को आत्महत्या बताने पर खट्टर पर बरसी ‘आप’

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2015 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में 15 साल के एक दलित लड़के की मौत को ‘‘आत्महत्या’’ का मामला बताने पर आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आड़े हाथ लिया।

‘आप’ ने यह आरोप भी लगाया कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने वाले मैडिकल बोर्ड को ‘‘मैनेज’’ किया था। पार्टी ने कहा कि वह देश में हो रहे अत्याचार की बढ़ती घटनाओं के मुद्दे को उठाने के लिए जंतर-मंतर पर एक ‘‘शांति मार्च’’ करेगी।

सीमापुरी से ‘आप’ के विधायक राजेंद्र गौतम ने कहा, ‘‘खट्टर का बयान वाकई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे विधायकों की एक छानबीन टीम ने पाया कि जब लड़के के घर के पास उसका शव मिला, गर्दन पर गला दबाने के निशान थे और उसके नाखून निकाल दिए गए थे।’’

गौतम ने कहा, ‘‘जब हमने उसकी मां से बात की तो यह भी पता चला कि पुलिस ने लड़के को छोड़ने के लिए उनसे 5,000 रुपए की मांग भी की थी।’’ गौतम के साथ मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़लान, देवली से विधायक प्रकाश जारवाल और कांडली से विधायक मनोज कुमार भी टीम में शामिल थे। टीम ने कल मृत लड़के के परिवार से मुलाकात की थी।

खट्टर को आड़े हाथ लेते हुए ‘आप’ की दिल्ली इकाई के सचिव और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मामले में पहले ही फैसला सुना दिया गया, क्योंकि मुख्यमंत्री ने तो पहले ही इसे खुदकुशी की घटना करार दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static