हरियाणा में घरेलू कलह में परिवार बर्बाद: पिता ने 2 मासूम बच्चों को जहर पिलाया, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:54 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, रोशन नगर क्षेत्र में एक पिता ने पारिवारिक तनाव के चलते अपने दो बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और फिर खुद भी वही कोल्ड ड्रिंक पी ली। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। यह घटना पूरे इलाके में गहरे सदमे और शोक का कारण बन गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मोहम्मद निजाम लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहा था, जिसके कारण उसकी पत्नी खुशी से अक्सर झगड़ा होता था। अंततः 3 महीने पहले खुशी उसे छोड़कर लक्कड़पुर स्थित अपनी बहन के घर चली गई। तब से निजाम अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश कर रहा था। बच्चे निजी स्कूल में पढ़ते थे।

निजाम के जीजा मोहम्मद अरफोज ने बताया कि शनिवार रात लगभग 9 बजे निजाम ने अपने कमरे में बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और खुद भी वही पी लिया। पास में रहने वाले किरायेदारों को कमरे से कोई हलचल न होने पर संदेह हुआ। उन्होंने अरफोज को फोन किया, जिन्होंने अपनी पत्नी खुशी को भी सूचना दी। इसके बाद सभी मौके पर पहुंचे।

तीनों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सेक्टर-21A के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। रविवार को इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static