बाइक की टक्कर से महिला घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 12:27 PM (IST)

हिसार: डाबड़ा पुल के पास बाइक की टक्कर से महिला घायल हो गई। घायल महिला सूर्यानगर वासी सरोज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में सरोज के पति बलविंद्र की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में बलविंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी सरोज डाबड़ा पुल के पास एक अस्पताल में कार्यरत है। सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी को स्कूटी पर अस्पताल छोडऩे जा रहा था। जब वह डाबड़ा पुल के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आए बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी।

इस टक्कर से वह दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में सरोज को ज्यादा चोट आने के कारण उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static