5 को होगा जिला बार एसोसिएशन की चौधर का फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 10:53 AM (IST)

जींद (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन की चौधर का फैसला 5 अप्रैल को होगा। 5 अप्रैल को जिला बार एसोसिएशन के सदस्य मतदान के जरिए नए पदाधिकारी चुनने का काम करेंगे। इन चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हुआ। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। जिला बार एसोसिएशन चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करवाए। इनमें उप-प्रधान पद क लिए संजय कांगड़ा, सचिव पद के लिए राकेश मलिक और संजय शर्मा, संयुक्त सचिव पद के लिए विकास श्योकंद ने नामांकन दाखिल किए। 

पहले दिन प्रधान पद के लिए किसी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं करवाया। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान और 5 अप्रैल को होने वाले नए चुनावों के निर्वाचन अधिकारी बलराज श्योराण के अनुसार कल 27 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को होने वाले चुनावों में जिला बार एसोसिएशन के 600 से ज्यादा सदस्य मतदान कर नए पदाधिकारी चुनने का काम करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static